Narmade Har... Jindagi Bhar... Sabka Bhala Kar
नर्मदे हर ... जिंदगी भर ... सबका भला कर
मेरे परिक्रमा के दौरान , हम जब दक्षिण तट के मोहीपुरा नामक ग्राम में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे थे , वहां हमें सब सुविधाओं के साथ सेवा मिला . सुबह हम वहां चर्च्चा के दौरान एक साधू महराज जी से मिले. उन्होंने हम सबको मैया जी के ऊपर एक गीत गाकर सुनाए . वह धुन भी सुन्दर था और गीत भी. जब हम वहां से आगे बढे और समय बीतता गया तो हम सिर्फ उस गीत के प्रथम चरण ही याद रखे थे . जब हम उत्तर तट पहुंचे एक दिन समय था दोपहर की और हम विश्राम ले रहे थे. तब मुझे मैया जी का वह गीत याद आया जो हम मोहीपुरा में सुने थे.
तब उस धुन के आधार पर और पहले चरण के आधार पर मेने मैया जी का वह अधूरा गीत को अपने शब्दों से पूरा किया और वह गीत को हम परिक्रमा के दौरान हमेशा गाने लगे. आज आप सब के लिए परिक्रमा वासी और नर्मदा मैया जी पर लिखा हुआ वह गाना छोटे विडिओ के माध्यम से सुना रहा हु .
During my Parikrama, when we reached the village Mohipura on the south coast for a night's rest, we got service with all the facilities. In the morning we met a monk, Maharaj, during the discussion there, he sang a nice song for all of us on Maiya ji. That tune was too good and the song too. When we proceeded from there and time passed, we only remembered the first stanza of that song. When we reached the north coast, one day it was midday and we were taking rest. Then I remembered the song of Maiya ji that we had heard in Mohipura.
Then based on that tune and on the basis of the first stanza, I completed that incomplete song of Maiya ji with my words and that song was always sung during our Parikrama. Today I am singing that song for you all through a small video, written on Parikrama vasis and Narmada Maiya ji.
I hope you liked this
blog. Please share this blog with others. Do write your comments.
आशा करता
हूँ आपको
यह ब्लॉग
पसंद आया होगा . कृपया इस ब्लॉग को दूसरों
के साथ साझा करें. आपके कमेंट्स
जरूर लिखे
.
Ravi Kumar
Har har narmade har
ReplyDeleteNarmade Har.
Delete